उत्तराखंड:‌ पुलिस के जवानों को जल्द मिलेंगे स्मार्ट बैरक, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जिसमें यह खबर सामने आई है कि उत्तराखंड पुलिस के जवानों को जल्द ही स्मार्ट बैरक की सौगात मिलने वाली है।

बनेंगे स्मार्ट बैरक-

स्मार्ट बैरक का निर्माण पुलिस वेलफेयर योजना के तहत किया जाएगा। जिसमें यह बात सामने आई है कि पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देहरादून पुलिस लाइन में स्मार्ट बैरक बनाए जाएंगे। जिसमें 120 जवानों के लिए तैयार होने वाले इस स्मार्ट बैरक को बनाने के में 3 करोड़ 82 लाख 19 हजार की लागत आएगी। जिसमें से 40 फीसदी यानी 1 करोड़ 52 लाख 87 हजार की पहली किस्त जारी कर दी गई है। स्मार्ट बैरक में जवानों के लिए दीवान बेड, वाटर प्यूरीफायर, अलमारी, फ्लोरिंग, हाईटेक लाइटिंग, आधुनिक शौचालय और पंखे की व्यवस्था की जाएगी।