1,395 total views, 2 views today
उत्तराखंड में फ्री टैबलेट योजना के तहत विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि दी की जा रही है। जिसमें सभी जिलों में विद्यार्थियों को टैबलेट बांटा जा रहा है।
बागेश्वर में आवंटित हुए सबसे ज्यादा टैबलेट-
वहीं कुमाऊंभर के जिलों की बात की जाए तो बागेश्वर जिले में सबसे अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट की धनराशि जारी की गई है। जिसमें बागेश्वर अन्य जिलों से आगे है। वहीं उच्च शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग जिले में राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग, नई टिहरी जिले में लंबगांव, पौड़ी जिले में पोखड़ा, चम्पावत जिले में बनबसा और पाटी, अल्मोड़ा जिले में जैती और लमगड़ा, हरिद्वार जिले में दल्लावाल खानपुर, मरगूबपुर, दुनागिरी, पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट और गणाई गंगोली में 100 प्रतिशत बच्चों को टैबलेट की धनराशि जारी कर दी गई है।
More Stories
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन
बागेश्वर: एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई