पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ की पहल “मिशन अतिथि” के अन्तर्गत डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार तथा पर्यटन स्थलों की जानकारी देने व हर संभव सहायता देने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
तीनों पर्यटकों ने लमगड़ा पुलिस का जताया आभार-
इसी क्रम में थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह द्वारा दिनांक 28.12.2021 को नोएडा उ0प्र0 से जागेश्वर धाम घूमने आये तीन पर्यटकों के वाहन का रात्रि 11 बजे पेट्रोल खत्म होने पर लमगड़ा थाने की पेट्रौलिंग टीम आरक्षी राजेन्द्र वर्मा, गोविन्द सामन्त, देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा क्षेत्र में बारिश एवं बर्फबारी होने के कारण उक्त तीनों अतिथियों को थाना लमगड़ा लाये थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा उनकी समस्या सुनकर उन्हें रात्रि में भोजन कराकर, गरम कपड़े व रात्रि में रहने की व्यवस्था कर सुबह नाश्ता कराकर उनके गन्तव्य को भेजा गया। तीनों पर्यटकों ने लमगड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई
बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सरयू घाट पर एकत्रित हुए कर्मचारी, पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग