September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: पुलिस ने एक वारण्टी को किया गिरफ्तार

आज दिनांक 29.12.2021 को कोतवाली रानीखेत के उ0नि0 संजीव कुमार आरक्षी मान सिंह द्वारा माननीय न्यायालय अल्मोड़ा द्वारा जारी गैर जमानतीय वारण्टी धारा 341/354/354डी/457 आईपीसी 11/12 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त मुसरत पुत्र श्री अबरार निवासी ग्राम लालू वाला थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को दबिश देकर गांधी चौक रानीखेत से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

error: Content is protected !!