वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अल्मोड़ा द्वारा कोविड-19 के New Variant “Omicron” के नियंत्रण, बचाव/रोकथाम हेतु भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार जैसे- सामाजिक दूरी, मास्क पहनना हाथों को सैनेटाईज करने तथा लाक-डाउन का अनुपालन आदि के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
कोविड से बचाव हेतु वितरित किये मास्क-
उक्त क्रम में दिनांकः 29-12-2021 को थानाध्यक्ष सुशील कुमार, थाना दन्या द्वारा वर्तमान में बढ़ रहे कोविड-19 के New Variant “Omicron” से बचाव/रोकथाम के सम्बन्ध में थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापार मंडल, होटल/रेस्टोरेंट स्वामी, Tour Travel operator, बस/टेक्सी युनियन के साथ गोष्ठी आयोजित कर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया तथा आमजनमानस को जागरूक करते हुए जनता को फेस मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने व समय-समय पर हाथों को धोने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने के सम्बन्ध में बताया गया। इस दौरान थाना पुलिस द्वारा आम जनमानस को फेस मास्क भी वितरित किये गये।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई