आज अल्मोड़ा और नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है । 33 केवी लाइनों के ऊपर आ रहे पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग के चलते बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 5 से 10 बजे तक बिजली रहेगी गुल
आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 132 केवी उपसंस्थान पिटकुल अल्मोड़ा में पिटकुल विभाग की ओर से अनुरक्षण कार्य किया जाना है। जबकि 33 केवी लाइनों के ऊपर और निकट में आ रहे पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग की जानी है।
इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
लक्ष्मेश्वर, खत्याड़ी, बख, कोसी, सोमेश्वर, लमगड़ा, तोली, दन्या, कनारीछीना, जैंती, और ताकुला के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।