1,755 total views, 2 views today
वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की चार सबसे बड़ी आईटी कंपनियों – टी.सी.एस., इंफोसिस, विप्रो और एच.सी.एल. में एक लाख से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की गई है। यह कोविड महामारी फैलने के बाद पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13 गुणा अधिक है और यह पूर्व-महामारी वर्ष, 2019-20 की इसी अवधि की तुलना में लगभग दोगुनी है। इससे स्पष्ट है कि आईटी क्षेत्र में प्रतिभाओं की मांग बढ़ी है।
20 हजार कर्मचारियों वाली टी सी एस कंपनी रोजगार देने में अग्रणी रही
पांच लाख 20 हजार कर्मचारियों वाली टी सी एस कंपनी रोजगार देने में अग्रणी रही। टी सी एस ने कहा कि वह इस साल 75 हजार फ्रेशर्स को ऑफर देने की योजना बना रही है, जो कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड होगा। एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कंपनी के सी.ई.ओ. राजेश गोपीनाथन ने कहा कि तकनीक में विश्वास और इसमें गति बढ़ रही है।
अपने नए भर्ती लक्ष्य को बढ़ाकर 45 हजार कर दिया है
इस बीच, इंफोसिस ने इस वर्ष के लिए अपने नए भर्ती लक्ष्य को बढ़ाकर 45 हजार कर दिया है, जबकि तीन महीने पहले 35 हजार भर्ती की योजना बनाई गई थी। विप्रो के सी.ई.ओ. थिएरी डेलापोर्टे ने कहा कि मांग का माहौल बहुत मजबूत है। एच.सी.एल. टेक्नोलॉजीज के सी.ई.ओ. सी० विजयकुमार ने कहा कि उन्होंने पिछली तिमाही में सबसे ज्यादा नेट हायरिंग 11 हजार 153 देखी।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)