December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: राजकीय किशोरी बाल गृह में छात्राओं को दिया जा रहा कराटे, मार्शल आर्ट, जूडो, वुशू व योग का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा:    पिछले चार महिनों से राजकीय किशोरी बाल गृह (पता :- नर्सरी कालिकामंदिर गोलनाकड़िया अल्मोड़ा) में रोजाना प्रात:काल 5:15 से 6:30 तक छात्र-छात्राओं को कराटे, मार्शल आर्ट, जूडो, वुशू व योग का प्रशिक्षण दिया जाता है।उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेंटी उपसचिव व खेल विभाग के कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है

आत्मरक्षा के गुण कोच यशपाल भट्ट द्वारा दिया जा रहा है

जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपने शरीर को स्वस्थ, शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए आत्मरक्षा के गुण उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेंटी उपसचिव व खेल विभाग के कराटे कोच यशपाल भट्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है

इतने लोगों ने प्रतिभाग किया

जिसमें शिवांगी जोशी, श्रद्धा पांडे, निकिता, महिमा जोशी, गीताक्षी नैनवाल, प्राक्षी नैनवाल, कनिका पांडे, प्रियांशु जोशी व दिव्यांश ने प्रतिभाग किया हैं।

error: Content is protected !!