June 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: घर से बिना बताये निकली दो नाबालिग बहनें, पुलिस ने बिना देरी किए शुरू की खोजबीन, सकुशल मिली

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 22/05/2024 को चिलियानौला निवासी महिला द्वारा अपनी 02 नाबालिग पुत्रियों के घर से बिना बताये कही चले जाने और वापस न आने के संबंध में कोतवाली रानीखेत में सूचना दी गई थी ।
     
सकुशल बरामद किया

जिस पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बहनों की खोजबीन शुरु की गई। पुलिस टीम द्वारा संभावित जगहों पर चेकिंग कर टैक्सी/ बस स्टैंडो पर लोगों से पूछताछ की गई,पुलिस टीम द्वारा गुमशुदाओं की खोजबीन के लिये किये गये अथक प्रयासों से मात्र 02 घंटों के भीतर गुमशुदा बहनों को काँलेज गेट के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम

1 वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट
2 अपर उ0नि0 बद्री सिंह भण्डारी
3 हेड कानि0 गोविंद जोशी
4 कानि0 कमल गोस्वामी