अल्मोड़ा: 01 लाख 90 हज़ार के गाँजे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा: एस0एस0पी0 अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।

दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल- 37.93 किलोग्राम गाॅजा बरामद

इसी क्रम में  दिनाॅक- 13.11.2021 को एस0ओ0जी0/ सल्ट पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान नैल कमान तिराहा में वाहन UK-07BB- 5933 कार को चैक किये जाने पर दो व्यक्तियों
सुरेंद्र सिंह उम्र- 40 वर्ष पुत्र भरत सिंह निवासी- शेखा, भरतपुर, पोस्ट भगवानपुर थाना सिविल लाइन मुरादाबाद उ0प्र0 और राजू उम्र-36 वर्ष पुत्र- रमेश सिंह निवासी- हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद, उ0प्र0  के कब्जे से कुल- 37.93 किलोग्राम गाॅजा कीमत- 1,89,650 बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

सल्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

उक्त सम्बन्ध में उ0नि0 तरन्नुम सईद ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व लगातार चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं, एसओजी की सूचना पर वाहन चैकिंग में मारुति सुजुकी आर्टिका में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से गाँजा बरामद किया कर 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत थाना सल्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 तरन्नुम सईद, का0 संजू कुमार, का0 मनमोहन एसओजी, का0 भूपेंद्र एसओजी शामिल रहे  ।

एक वाहन चालक तथा दूसरा सेल्स मैन है

पूछताछ पर दोनों ने बताया कि एक वाहन चालक दूसरा सेल्स मैन है, सराईखेत से  मुरादाबाद  गाँजा ले जा रहे थे जिसे अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए पुड़िया बनाकर बेचते हैं, पुलिस की गिरफ्त में आ गये।