1,894 total views, 2 views today
आज दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में सरयू घाटी क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की।
कही यह बात-
जिसमें दूरस्थ क्षेत्र से कई किलोमीटर की यात्रा करके जिला मुख्यालय आये मंच समन्वयक जगदीश राम,गोकुल बिष्ट,ग्राम प्रधान नाली योगेश कुमार, पूर्व प्रधान कुंज किमौला गिरीश शर्मा, ग्राम प्रधान नैनीगूंठ खष्टी बल्लभ ,ग्राम प्रधान हरड़ा नवीन रावत,ग्राम प्रधान पभ्या दौलत सिंह मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत वर्ष 2013 में सेराघाट-कुंज किमौला-नैनीगूंठ मोटर मार्ग में आज तक सोलिंग और डामरीकरण ना होने से हालत अंत्यंत खस्ताहाल है। जिससे बरसात में आवागमन में जानमाल का खतरा बना रहता है। तथा पुल ना बनने से घरेलू सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं हो पाती है।
जिलाधिकारी ने दिए यह आदेश-
इस संबंध में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि आज जिलाधिकारी से सरयू घाटी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की गयी तथा उन्हें बताया कि सड़क मार्ग की असुविधा से क्षेत्र के हजारों काश्तकारों की आजीविका पर संकट आन खड़ा हुआ है। वही जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को सुनकर तत्काल मौके से अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड को आदेशित किया कि रोड के सुधारीकरण को तीव्रता से किया जाये तथा रोड कटिंग से संबंधित मुआवजे हेतु उपजिलाधिकारी को आदेशित किया कि तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन शीघ्र किया जायेगा।
यह लोग रहे मौजूद-
इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मंच समन्वयक जगदीश राम,गोकुल बिष्ट, पूर्व प्रधान कुंज किमौला गिरीश शर्मा, ग्राम प्रधान नैनीगूंठ खष्टी बल्लभ ,ग्राम प्रधान हरड़ा नवीन रावत,ग्राम प्रधान पभ्या दौलत सिंह मेहता, ग्राम प्रधान नाली योगेश कुमार,शम्भू सिंह,कुंदन सिंह,विवेक प्रसाद,भगवान सिंह बिष्ट, विजय प्रकाश,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात