कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। वही पुलिस द्वारा भी लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिस पर एस0 एस0 पी0 अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
इस क्रम में जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 01.06.2021 से 15.06.2021 तक कुल 204 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 01 लाख 96 हजार रू0 जुर्माना जमा करवाया गया।
वाहन किए सीज-
इसके अतिरिक्त 13 वाहनों को सीज करने के साथ 06 वाहन चालकों का ड्राईविंग लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।