अल्मोड़ा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से 9-ए साइड स्व. जवाहर सिंह कनवाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट जारी है। शनिवार को खेले गये मुकाबले में यूनियन एफसी और रानीखेत की टीमों ने जीत दर्ज की।
रानीखेत और यूनियन एफसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते-
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित 9-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन का शुभारंभ वरिष्ठ खिलाड़ी पान सिंह कनवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसके बाद टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गये। इनमें रानीखेत और यूनियन एफसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
यह लोग रहे मौजूद-
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अर्जुन बिष्ट, रोमेश अनल ने निभाई। इस मौके पर यहां हरीश कनवाल, जगदीश चौहान, मनीष कनवाल, पंकज टम्टा समेत कई लोग मौजूद रहे।