अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल बुजुर्गों की सेवा/सुरक्षा हेतु थाने में उनका विवरण रखने तथा समय-समय पर उनके निवास स्थान पर जाकर उनकी कुशल क्षेम* प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गये है।
बुजुर्गो का सहारा बनी पुलिस
इसी क्रम आज दिनांक- 31.07.2023 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार थाने की पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल बुजुर्ग
1- मदन सिंह, उम्र 75 वर्ष निवासी काचुला, थाना धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा
2- संत राम, उम्र- 73 वर्ष निवासी धौलछीना, अल्मोड़ा
3- आनंदी देवी, उम्र 70 वर्ष निवासी धौलछीना, अल्मोड़ा
4- कौशल्या देवी, उम्र 77 वर्ष निवासी दियारी, धौलछीना, अल्मोड़ा
5- हर्ष सिंह, उम्र 70 वर्ष निवासी कलौन, थाना धौलछीना, अल्मोड़ा के निवास स्थान पर पहुंचे तथा सभी की कुशल क्षेम ली गयी।
अकेले रह रहें बुजुर्गों को बांटे बिस्तर
उक्त सभी बुजुर्ग अकेले रहते है जिनकी देखभाल के लिए उनके घर पर कोई नही रहता है, बुजुर्गो के घर में चारपाई व बिस्तर आदि नही होने पर थानाध्यक्ष धौलछीना द्वारा उनके लिए बिस्तर, रजाई-गद्दा चादर आदि की व्यवस्था की गयी तथा बुजुर्गो को भरोसा दिया गया कि स्वयं को अकेले नही समझे धौलछीना पुलिस समय-समय पर आपकी देखभाल के लिए आती रहेगी और किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल थाना धौलछीना में सूचना देने हेतु बताया गया।
पुलिस टीम को बुजुर्गों का आशीर्वाद
अपने घर पर पुलिस को पाकर और पुलिस की सहायता से गदगद होकर सभी एकल बुजुर्गों द्वारा थानाध्यक्ष धौलछीना सहित पुलिस टीम को आशीर्वाद दिया गया।