अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। एक स्वयं सहायता समूह से जुटी कई महिलाओं ने उत्तराखंड पर्वतीय मानव सेवा समिति पर ठगी का आरोप लगाया है। मामले में अल्मोड़ा कोतवाली में समिति के अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग उठाई है।
जमा रुपए को दुगना करने का दिया गया लालच
तहरीर में समूह से जुटी महिलाओं ने कहा कि वर्ष 2022 में फरसाली नैनीताल की उत्तराखंड पर्वतीय मानव सेवा समिति के अध्यक्ष ने स्वरोजगार को लेकर शितलाखेत, नौला, धामस, भाखड़, खोल्टा, खत्याड़ी, सल्लारौतेला, लाटगांव, पहल, देवली समेत कई गांवों की महिलाओं को जोड़ा। स्वरोजगार के नाम पर महिलाओं से समिति में हर माह पांच-पांच सौ रुपए जमा कराए। जमा रुपए को दुगना करने का लालच दिया गया।
पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की
आरोप लगाया कि अब तक न उनके खातों में जमा रुपए की धनराशि आई है और न ही समिति के अध्यक्ष से संपर्क हो रहा है। बताया कि समिति की ओर से दिये गए नंबर बंद आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
जांच के बाद की जाएगी अग्रिम कार्रवाई
इधर, कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि मामले को लेकर महिलाओं ने तहरीर मिली है। जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।