अल्मोड़ा जिले में कई दिनों से हो रही टीके की कमी अब दूर होगी। अल्मोड़ा जिले को 26 हजार से अधिक डोज का टीका मिल गया है। जिसमें बुधवार को वैक्सीन की खेप अल्मोड़ा पंहुची। जिसके बाद केंद्रों में वैक्सीन भेजी गई ।
बुधवार को 26720 डोज पंहुची अल्मोड़ा-
अल्मोड़ा जिले में बुधवार को 26720 डोज टीके की पंहुच गई है। जिससे अब टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टीके की नई खेप में 18720 कोविशील्ड और 8000 कोवैक्शीन का टीका है। जिसमें अब लोगों को यह टीके लगाए जाएंगे।