अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए भातखण्डे संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया था। जहां 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो रही है। जिसके चलते भातखण्डे संगीत महाविद्यालय में अब कोविड वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा।
राजकीय संग्रहालय में होगा वैक़्सीनेशन-
अब दिनॉंक 01 सितम्बर को राजकीय संग्रहालय में आवश्यक व्यवस्थायें व सैनिटाईजेशन का कार्य किया जायेगा। जिसके बाद दिनॉंक 02 सितम्बर से वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा में कोविड वैक्सीनेशन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करेंगे।