अल्मोड़ा: आज नन्दा देवी मंदिर परिसर में एक बैठक की गई । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि कल दिनांक 1 सितंबर से कोई भी पर्वतीय क्षेत्र से कुमाऊँ क्षेत्र के कोई भी विक्रेता न तो खाद्यान्न का उठान करेगा और ना ही वितरण किया जायेगा ।
खाद्यान वितरण ना करे
उन्होंने सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया कि कोई भी विक्रेता खाद्यान वितरण ना करे ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की शासन/प्रशासन द्वारा विक्रेता पर अगर कोई भी कार्यवाही की गई तो जिलाध्यक्ष के माध्यम से मेरे पास भेजी जाएँ ।
उपभोक्ता आन्दोलन में अपना भी सहयोग प्रदान करें ।
उन्होने उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिये खेद व्यक्त किया तथा उपभोक्ताओं से अपील की गई कि हमारे इस आन्दोलन में अपना भी सहयोग प्रदान करें ।