2,978 total views, 2 views today
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 28 नए मामलें दर्ज किये गए । अब तक पूरे राज्य में 7387 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
पुरे प्रदेश में अब तक, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 342976 हो गया है वहीँ कोरोना की जंग में 329183 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं । अब पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 354 हो गयी हैं । आज 24 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गये ।
सबसे कम कोरोना केस
चंपावत, टिहरी, उत्तरकाशी में आज एक भी नया मामला नहीं आया ।
अन्य जिलों में कोरोना का हाल
अल्मोड़ा 3, चमोली 3, बागेश्वर 1, रुद्रप्रयाग 1, पिथौरागढ़ 1, हरिद्वार 1, देहरादून 6, नैनीताल 6, पौड़ी गढ़वाल 4, उधम सिंह नगर 2 नए मामलें आये ।
More Stories
उत्तराखंड: राज्य में 100 टॉपर बच्चों के लिए होगी यह व्यवस्था, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानें
रानीखेत: रानीखेत में वाहनों की नई पहचान अब यूके-20 नंबर से होगी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
अल्मोड़ा: बाहरी राज्य व नेपाल से आने वाले मजदूरों को नगरपालिका में कराना होगा पंजीकरण, जानें