आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर आज विद्यालय में कांगो ब्रिगेड अल्मोड़ा स्थित पल्टन के तत्वाधान में क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नव भारत निर्माण की दिशा में हमें दृढ़ संकल्पित होने की है जरूरत-
इस उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने बच्चों को इसी प्रकार भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नव भारत निर्माण की दिशा में हमें दृढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट ने कही यह बात-
इस अवसर पर एकता बिष्ट ( अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर) ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव का एक हिस्सा बनकर में अत्यधिक गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा के प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद देती हूं एवं आशा करती हूं कि इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर देश का नाम ऊंचा करेंगे तथा देश की उन्नति में अपना अमूल्य योगदान देंगे।