अल्मोड़ा: उपपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए विभिन्न टोलियों ने किया इन जगहों में जनसंपर्क, मिल रहा जनसमर्थन


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरन आर्या का जनसंपर्क जारी है।

उपपा ने जनसंपर्क किया

जिसमें बीते कल बुधवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की टोलियों ने अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क व सभाएं की। उपपा प्रत्याशी किरन आर्या ने पौधार, जलना, लमगड़ा, डोल, शहरफाटक, मोरनौला, सुनिबैंड में जनसंपर्क करने के बाद चंपावत को रवाना हुई।

मिल रहा लोगों का समर्थन

इस मौके पर उपपा ने कहा कि यह चुनाव महज चुनाव नहीं है बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर बड़े—बड़े राष्ट्रीय दल अपने स्टार प्रचारकों के भरोसे हैं वही, परिवर्तन पार्टी को गांव गांव में नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं का अपार समर्थन मिल रहा है। 

इन जगहों में किया जनसंपर्क

पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी के नेतृत्व में दूसरी टोली ने कसार देवी, कपड़खाान, बिनसर, बसौली, ताकुला क्षेत्र में जनसंपर्क व सभाएं की। पी सी तिवारी ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने व समाज में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। इनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के सवाल कोई मायने नहीं रखते। राज्य आज जिस दौर से गुजर रहा है उसके लिए सिर्फ व सिर्फ ये राष्ट्रीय दल जिम्मेदार है। जिन्होंने जनता से झूठे वायदे कर बारी—बारी से उत्तराखंड में राज किया और प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया। पी सी तिवारी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस की सरकारों ने मजदूरों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों के अधिकारों को कुलचने का काम किया है। जनता अब इनके प्रपंचों को भलीभाति समझ चुकी है और राज्य में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

यह लोग रहें मौजूद

जनसंपर्क में आलोक पाठक, भावना पांडे, दर्शन बडौला समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।