अल्मोड़ा: यहां स्यालकोट में गहरी खाई में गिरा वाहन, 4 घायलों में 3 को किया हायर सेंटर रेफर


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ भिकियासैंण के घट्टी-भिकियासैण मोटर मार्ग पर स्यालकोट के पास दिल्ली से चौखुटिया जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

कार हुई दुर्घटनाग्रस्त-

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली से चौखुटिया जा रही आर्टिका टैक्सी यूके 01 टीए 3540 स्यालकोट में अनियंत्रित होकर 60 मीटर खाई में गिर गई। जिसमें सवार 4 लोग घायल हो गये। जिनकी पहचान नीतू (38), ज्योति (38), सौम्या (12), समय (17) निवासी नोएडा, दिल्ली के रूप में हुई है।

हायर सेंटर रेफर-

जिसके बाद 108 की मदद से घायलों को सीएचसी भिकियासैंण ले जाया गया। सीएचसी में डॉ. आजाद और मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार कर नीतू, सौम्या, ज्योति को हायर सेंटर रेफर कर दिया।