अल्मोड़ा: बेजुबान और घायल सांड का सहारा बने विक़्टोरिया गोल्डन परिवार अल्मोड़ा के युवा, बचाई जान


सड़कों और गलियों में घूमने वाले इन बेजुबान जानवरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। ऐसे में कई युवा बेसहारा जानवरों का सहारा बन नई मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक घटना हम आपको बताने जा रहे हैं।

युवाओं द्वारा सराहनीय कार्य-

आज सुबह भवाली के पास सांड को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह घटना आज सुबह 10 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने से यह घटना घटी। इसकी चपेट में एक सांड आ गया। इससे ट्रक भी पलट गया। टक्कर में सांड घायल हो गया। जिसको देख वहा से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता/ विक़्टोरिया गोल्डन परिवार अल्मोड़ा के लड़को ने घायल सांड की मदद की। इस नेक कार्य में गोपाल मेर, सूरज वाणी, आशीष भारती, दीपक सिरारी शामिल रहे । इन युवकों ने ट्रक चालक जो घायल हुआ था, उसकाे वाहन से बाहर निकाला, उसका फस्टेड किया। साथ ही भवाली के पशु अस्पताल के चिकित्सक को बुलाकर सांड का इलाज कराया।

चालक को भी आई चोट-

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बेजुबान जानवर और चालक की समय रहते मदद करके एक सराहनीय कार्य किया है। वही स्थनीय लोगों, चिकित्सकों व पुलिस ने लड़को कि सराहना भी की। वही विक्टोरिया गोल्डन परिवार के लड़कों ने समय रहते सहायता के लिये पहुँचने पर चिकित्सकों व पुलिस का आभार जताया। चालक का नाम मनीष गोस्वामी पुत्र मोहन गोस्वामी। वही इसमें चिकित्सक सुरेश चन्द्र, मुकेश कुमार व पुलिस से पंकज पांडे का सहयोग रहा।