ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। वही अब आबादी वाले इलाकों में भी गुलदार की दहशत बढ़ने लगी है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार दिन दोपहर में भी घूमता हुआ दिखने लगा है।
गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की ग्रामीणों ने की मांग-
गाँव में तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने मांग की है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा कहा गया है कि विगत 15-20 दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार दोपहर में भी घरों के आस पास घूम रहा है। जिससे गुलदार के गौशाला के आस-पास दिखाई देने से ग्रामवासीयों में भय का माहौल बना हुआ है। जिससे भविष्य में जन हानि व पशु हानि हो सकती है। जिस कारण दोपहर में भी ग्रामवासियों को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
तेंदुए को पकड़ने की मांग की-
जिसमें वन अधिकारी को पत्र लिखा गया है और कहा गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए और ग्रामवासियों को गुलदार से निजात दिलाने के साथ उक्त ग्राम में बाघ को पकड़ने की कार्यवाही की जाये।