3,143 total views, 6 views today
विगत माह भारी बरसात से ब्लाक भैसियाछाना के पेटशाल क्षेत्र के ग्राम सभा बज्योली निवासी का आवासीय भवन पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर तत्काल मौके पर जाकर मंच संयोजक विनय किरौला ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया तथा संबंधित आपदा विभाग के उच्च अधिकारियों से शीघ्रता से मुआवजा देने की मांग की।
जिसका सार्थक असर यह हुआ कि पीड़ित परिवार को विभाग से आर्थिक धनराशि प्राप्त हो गयी है।
यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान मंच संयोजक विनय किरौला,दिनेश शर्मा,केशव राम,दिनेश शर्मा,पंकज कुमैया,सूंदर लटवाल,महेंद्र कुमार,राजेन्द्र नाथ,सरिता देवी,सीमा आर्या,योगेश कुमार,कपिल मटेला,कमल बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)