अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रानीखेत में ताड़ीखेत ब्लॉक में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं।
शीघ्र आपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी-
वहीं धूराफाट क्षेत्र के हालात और भी खराब हैं। यहां हिड़ाम, बयेड़ी, थराड़, मुसोली, पुनोली, चापड़ आदि धूराफाट क्षेंत्र के गांवों में वर्षों से लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं। रीची-थापल ग्राम समूह पेयजल योजना से इन गांवों को पानी उपलब्ध कराया जाता है लेकिन पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है। जिसके बाद अब ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र पानी की आपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।