March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस लाइन खगमरा के पास बने कलमठ का पानी घर में घुसने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

 1,186 total views,  6 views today

अल्मोड़ा :  पुलिस लाइन खगमरा के पास बने कलमठ का पानी रिहायशी घरों में घूस रहा है । जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ हैं ।  ग्रामीणों ने आज इस समस्या को लेकर माल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा ।

अनशन की चेतावनी दी है

ज्ञापन के जरिये ग्रामीणों ने कहा कि कलवठ से पानी का बहाव उनके घरों की ओर है। बीते माह आपदा के चलते कई घरों के अंदर पानी घुस आया। ग्रामीणों के आम रास्ते में भी पानी आने से स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आने जाने वालों राहगीरों की भी दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि  ‌भविष्य में यहां आवासीय घरों को भी क्षति पहुंचने की आशंका है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है । और समस्या का समाधान जल्दी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है ।