2,096 total views, 2 views today
अल्मोड़ा में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। यहां का कसार देवी पर्यटन के लिहाज से काफी अहम जगह मानी जाती है। लेकिन इन दिनों यहां इलाके में सबसे बड़ी समस्या पानी की बनी हुई है। यह संकट हर दिन गहराता जा रहा है।
पानी का गहराया संकट-
कसार देवी में पानी की समस्या होटल कारोबारियों के लिए एक नई मुसीबत बन गई है। उन्होंने बताया कि कसार देवी में सुबह आधे घंटे ही पानी खुलता है। वह भी कम पड़ रहा है। जिसके बाद अब होटल कारोबारियों को खुद पैसे खर्च कर निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। इस वजह से यहां पर्यटन पर भी असर पड़ रहा है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत