अल्मोड़ा में आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत अयोजित की जाएगी। ये जानकारी देते हुए जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले की सभी वाह्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
सभी तरह के मुकदमों का सुलह समझौतों के आधार पर निपटारा
इस अदालत में सभी तरह के मुकदमों का सुलह समझौतों के आधार पर निपटारा किया जाएगा। इसमें फौजदारी, राजस्व संबंधी मुकदमे, चेक बाउंस के मुकदमे, विद्युत और वाटर टैक्स आदि के मामले वादकारी और प्रतिवादियों के समझौतों के आधार पर किया जाएगा।
ऑनलाइन या भौतिक तौर पर प्राथनापत्र उपलब्ध
जो लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों का निपटारा करना चाहते हैं वह ऑनलाइन या भौतिक तौर पर अपने प्रार्थनापत्र दे सकते हैं।
इसका आयोजन जनपद अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट और भिकियासैंण के वाह्य न्यायालयों में होगा।