June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (17 अगस्त)

 4,173 total views,  4 views today

◆लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की शानदार जीत, इंग्लैंड को 151 रनों से हराया।

◆केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बडी संख्‍या में टीके जारी करने तथा जांच के लिए एक और प्रयोगशाला को मंजूरी दी।

◆केरल में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्‍व में केंद्रीय दल राज्‍य में कोविड की स्थिति के लिए तिरूअनंतपुरम पहुंचा।

◆ अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा – आजादी का अमृत महोत्‍सव के तहत देशभर में 75 हुनर हाट आयोजित किये जाएंगे।

◆ मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन के इस्‍तीफे के बाद राजनीतिक संकट गहराया।

◆ तेलंगाना में सरकारी कर्मचारियों सहित दलितों के प्रत्‍येक परिवार को 10-10 लाख रुपये वित्‍तीय सहायता दिए जाने की घोषणा।

◆ उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने वैज्ञानिकों से कहा है कि वे विज्ञान के नए उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए आगे आएं।

◆आतंकवादियों ने आज कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ: जम्मू-कश्मीर पुलिस।

◆तालिबान ने काबुल में राष्‍ट्रपति पैलेस पर कब्‍जा किया।

◆अफगानिस्‍तान पर चर्चा के लिए आज संयुक्‍त राष्‍ट्र सुर‍क्षा परिषद की बैठक ।

◆अफगानिस्‍तान में अपने नागरिकों और हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे: भारत।

◆ पश्चिम बंगाल: नॉर्थ 24 परगना के बैरकपुर में पुलिस ने फर्ज़ी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया।

◆ उत्तर प्रदेश: शामली में 2 साल पुराने दुष्कर्म मामले में एक गवाह की गोली मारकर हत्या की गई।

◆ अमेरिका का टेनेशियस यूनिकॉर्न रैंच ट्रांसजेंडर लोगों के लिए एक शरणस्थान बन गया है, लेकिन इसे लेकर सब खुश नहीं हैं। यहां रहने वालों को जान से मार दिए जाने की धमकियां मिल रही हैं।

◆ हैती में शनिवार को आए भूकंप में सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए।

17 अगस्त 1947 को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा से इसका फैसला हुआ जोकि भारत और पाकिस्तान की सीमाओं को निर्धारित करती थी।