राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश व जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा 03 अक्टूबर को जित्सी मीट एप के माध्यम से वैकल्पिक विवाद समाधान की भूमिका व लाभ के सम्बंध में ऑनलाइन वेबनार का आयोजन किया गया।
वैकल्पिक विवाद समाधान के महत्व व लाभ पर हुई चर्चा
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक विवाद समाधान के महत्व व लाभ पर चर्चा की गयी और सभी से अनुरोध किया गया कि आम जन मानस में इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे जिससे लोगो को लाभ हो और विवादों का निपटारा जल्द हो। सेमिनार में विधि छात्रा नेहा पन्त, अधिवक्ता गजेन्द्र मेहता, अधिवक्ता संजय अग्रवाल , पी.एल वी गणेश पांडेय आदि द्वारा अपने विचार वक्त किये गये।
सेमिनार में उपस्थित सभी पी.एल वी को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिया गया कि वे गांव गांव जाकर लोगो को जागरुक करे और विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो का प्रचार प्रसार करे।
यह लोग रहे मौजूद
इस वेबनार में पैनल अधिवक्ता मो इमरोज, रिटेनर अधिवक्ता गजेन्द्र मेहता, अधिवक्ता संजय अग्रवाल, एसएसजे विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्र, पी.एल वी आदि उपस्थित रहे।