December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने दिए अहम निर्देश साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा: मंगलवार को श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने पुलिस कार्यालय के सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, एसडीआरएफ एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी।

सभी अधि0/कर्म0 के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त प्रभारियों से कर्म गणों की विभागीय, व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा समस्त थाना प्रभारियों से कोरोना पाजिटिव अधि0/कर्मचारियों का प्रत्येक दिन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने एवं अनावश्यक किसी भी अधि0/कर्म0 के अवकाश को न रोके जाने हेतु निर्देशित किया गया।

विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी

इसके उपरान्त विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी तथा थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं/अभियोगों/शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने/ अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बढ़ते अपराधों को लेकर जागरूक और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए

आगामी आपदा सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को चैक कर तैयारी हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को जागरूक एवं सर्तक रहने के निर्देश दिए गए । बढ़ते साईबर अपराध के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय।सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर तस्करी करने वालों केे विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। और यातायात प्रभारी एवं कोतवाली अल्मोड़ा प्रभारी को नगर की यातायात व्यवस्थ दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिए गए कोविड नियमों का शतप्रतिशत पालन कराये जाने के साथ साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस को लगातार जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।

मैन आफ द मंथ” चुना गया

  इसके अतिरिक्त जनपद में माह मई में 51.742 कि0ग्रा0 गाॅजा बरामद किये जाने में कानि0 91 नापु0 संदीप सिंह , आशुलिपिक कार्यालय की अहम भूमिका रही, इस उत्कृष्ट कार्य करने पर संदीप सिंह को “मैन आफ द मंथ” चुना गया।

कोविड महामारी के दौरान सराहनीय  कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

इसके अतिरिक्त कोविड के दौरान सराहनीय कार्य करने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार, का0 421 नापु0  संदीप कुमार वाचक शाखा, कानि0 संदीप सिंह, का0 खुशाल कुमार, का0 आनन्द नबियाल, का0 ललित सिंह कोतवाली अल्मोडा को तथा सम्मानित जनता में श्री प्रकाश रावत एवं श्री दीपक काण्डपाल जिनके द्वारा कोविड के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस बल हेतु प्रतिदिन चाय नाश्ता इत्यादि की व्यवस्था की गयी तथा श्री गोपाल चम्याल लोकगायक, जिनके द्वारा सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से हौसला अफजाई एवं जागरूकता एवं श्री दीपक गिरी गोस्वामी जनपद पुलिस के डिजिटल वाॅलिन्टर्स को पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
    
यह लोग रहे शामिल

अपराध गोष्ठी के दौरान श्री मातवर सिंह रावत क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, श्री तपेश कुमार चंद क्षेत्राधिकारी रानीखेत, तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!