उत्तराखंड से एक मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को ही मौत की नींद सुला दिया। दिल को दहला देने वाली यह खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सामने आई है।
पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर की पति की हत्या-
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के हिमरौल गांव में यह घटना घटी है। जहां सोमवार देर रात को दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने कुल्हाड़ी से कई वार कर पति की हत्या कर दी।
दो साल पूर्व हुई थी शादी-
उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के हिमरौल गांव का यह मामला है। जिसमें काजल उम्र 21 वर्ष और जसपाल राणा उम्र 22 वर्ष की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। इन दोनों की एक महीने की बेटी है।
गाँव में दहशत का माहौल-
इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही पुलिस ने भी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और जिस कुल्हाड़ी से उसने अपने पति को मौत के घाट उतारा उस कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।