September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 1,50,000 रुपये के गांजा के साथ एक महिला गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डा0 मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में चैकिंग कर अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।

गिरफ्तार कर थाना सल्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी

इसी क्रम में दिनांक- 23.12.2021 को थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता द्वारा दौराने चैकिंग कार्बेट रिवर क्रिक के पास बदनगढ़ नदी पर बने पुल पर एक महिला के संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ किये जाने पर  नूरजहाँ पत्नी स्व0 जुल्फिकार उम्र 35 वर्ष R/O बड़े वाले की जारद वार्ड नं0 1 निझड़ा फार्म थाना ITI ऊ0सि0नगर को चैक करने पर उपरोक्त के कब्जे से 02 बैग के अन्दर क्रमशः 13.400 किलोग्राम व 7.600 कुल 21किलोग्राम गाँजा (कीमत 1,50,000 रुपये)  बरामद कर NDPS एक्ट के अन्तर्गत उक्त महिला को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

उचित कार्यवाही की गयी

उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया की पूछताछ में बताया कि महिला गांजा को बेचने हेतु सराईखेत से काशीपुर ले जा रही थी। पकड़ में आने पर उचित कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम-

थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता, आरक्षी जबर सिंह, महिला आरक्षी- नीतू सिंह शामिल रहे ।

error: Content is protected !!