अल्मोड़ा: अपनी मांगो को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संगठन का कार्य बहिष्कार शुरू

अल्मोड़ा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संगठन द्वारा हरियाणा की एचआर नीति (ग्रेड पे, 60 साल की उम्र तक सेवा की सुनिश्चितता) को लागू करने के अलावा आउटसोर्स से जारी नियुक्ति प्रक्रिया को खत्म करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार मंगलवार से शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य सेवाएं रही प्रभावित-

जिसमें अल्मोड़ा में सुबह 10 बजे 60 से ज्यादा कर्मचारी पहुंचे और नारेबाजी की। इस दौरान सभी एनएचएम कर्मचारी और आउटसोर्स से रखे गए डॉक्टर, स्टाफ नर्स, सीएचओ, एएनएम, फार्मासिस्ट, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक आशा कोऑर्डिनेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि कर्मचारियों ने रोष जताया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रहीं।