March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: युवा शटलर लक्ष्य सेन ने इंडोनिशिया मास्टर्स टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन

 1,639 total views,  2 views today


       
इंडोनिशिया मास्टर्स टूर्नामेंट में युवा शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया है। लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।

जापान के खिलाड़ी को किया परास्त-

उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि विश्व में 19 वीं वरीयता प्राप्त युवा शटलर लक्ष्य ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष एकल में विश्व के 10 नंबर के खिलाड़ी जापान के कान्ता सुनेयामा को इंडोनेशिया मास्टर्स 2021 को कड़े संघर्ष मैं 21-17, 18-21 व 21-17 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। लक्ष्य का अगला मुकाबला 18 नवंबर को विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जापान के खिलाड़ी केंटो ममोटा से होगा।