पूर्व ओलम्पियन धावक और देश की शान मिल्खा सिंह के निधन पर हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा के धर्मनिरपेक्ष युवा मंच से जुड़े युवा धावकों एवं खिलाड़ियों ने शोक जताया।
मिल्खा सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत-
जिसमें शोक व्यक्त करते हुए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सदस्य व धावक सागर सिंह बिष्ट ने कहा कि मिल्खा सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे उनकी जीवनी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें अंतिम प्रयास तक उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और लगातार अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कठिन से कठिन मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।मिल्खा सिंह ओलंपिक विजेता के साथ पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजे गये थे।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान शोक व्यक्त करने वालों में धावक सागर सिंह बिष्ट,नितिन बिष्ट, सचिन पवार, मोहित बिष्ट, सुमित मेहता, पियूष कार्की, सागर प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।