December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

एसएसजे विश्ववविद्यालय का परिणाम घोषित

शैक्षिक सत्र 2020-21, स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल 9 अगस्त,2021 से घोषित हो गया। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने दी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से सम्बद्ध परिसर एवं महाविद्यालयों  से आंतरिक मूल्यांकन के अंक प्राप्त होने के उपरांत परीक्षाफल घोषित किये जा रहे हैं।

इन जगह के रिजल्ट हुए घोषित

आज दिनांक 10 अगस्त,2021  को राजकीय महाविद्यालय, मासी (अल्मोड़ा), राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत (अल्मोड़ा), राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली (पिथौरागढ़), राजकीय महाविद्यालय, देवीधुरा (चंपावत) का रिजल्ट घोषित हो चुका है।

ऐसे जाने अपना रिजल्ट

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की आधिकारिक www. ssju.ac.in पर जाकर डाउनलोड रिजल्ट टैब पर जाकर नामांकन संख्या और जन्मतिथि प्रविष्ठ कर परिणाम जान सकते हैं।

error: Content is protected !!