पूर्व दर्ज़ा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अनवरत रूप से कर रहे हैं जनमानस की सेवा, लोक कलाकार एवं रंगमंच कलाकारों को वितरित की खाद्यान्न सामग्री

पूर्व दर्ज़ा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता  बिट्टू कर्नाटक कोरोना काल के दुसरे दौर में निरन्तर लोगों के सेवा कार्य में लगे हुए हैं आज उन्होंने  अल्मोड़ा विधानसभा के लोक कलाकार एवं रंगमंच के कलाकारों को सहयोग खाद्यान्न आदि वितरित किया।

निरंतर रूप से कर रहे सेवा

श्री कर्नाटक इस मुहिम में खाद्यान्न , सब्जियां एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के किट लगातार खदान कर रहे हैं।विगत डेढ़ माह से भी अधिक अवधि से लगातार कोरोना एवं लाकडाउन से प्रभावितों को सहायता एवं खाद्यान्न सामग्री प्रदान कर रहे श्री कर्नाटक की इस मुहीम का सभी लोक कलाकार एवं रंगमंच के कलाकार साथियों ने जोरदार स्वागत किया । आज अनेकों लोग कलाकारों एवं रंगमंच के कलाकारों ने श्री कर्नाटक से खाद्यान्न आदि प्राप्त किया । इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात तथा लोगों की परेशानी को देखते हुए अल्मोड़ा विधानसभा के समस्त लोक कलाकारों एवं रंगमंच के कलाकारों, जरूरतमंदों एवं उनके परिवारों को लगातार खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।

सहयोग का संकल्प

  श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये लाकडाउन से लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है अतः इस परेशानी के दौर में उन्हें खाद्यान्न आदि प्रदान कर उनका थोड़ा सहयोग किये जाने का संकल्प लिया गया है । श्री कर्नाटक ने समस्त जरूरतमंद साथियों से उनकी अपील है कि जिन्हें रोजी रोटी का संकट है वे उनसे सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि नि:संकोच प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना एवं लाकडाउन से प्रभावितों हेतु उनका सहयोग कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में उनके द्वारा जरूरतमंदो तक पका हुआ भोजन भी पहुंचाने का कार्य अभी जारी है और इस माह के अंत तक यह कार्य बदस्तूर जारी रहेगा ।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल चम्याल ,राजेंद्र तिवारी , कपिल मल्होत्रा,आनंद बल्लभ भट्ट, मोहन राम, देवेन्द्र भट्ट, दीवान राम,मिन्टू कुमार, दीपक कुमार, सहित अनेको आया कलाकार उचित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष  देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक एवं संचालन कुमारी दिव्या जोशी ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से  हेम जोशी, मनीष तिवारी गौरव अवस्थी ,शुभम जोशी ,रोहित मेहता ,प्रकाश सिंह मेहता, अजय बिष्ट, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।