अल्मोड़ा: सिख समुदाय के युवक से मारपीट, की आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग


अल्मोड़ा जिले के नगर के लिंक रोड स्थित गुरुद्वारा में गुरुवार को सिख समुदाय ने एक बैठक आयोजित की। यह बैठक बीते दिनों हुई मारपीट के संबंध में की गई।

सिख समुदाय के युवक से हुई मारपीट-

जानकारी के अनुसार बीते दिनों रैमजे इंटर कॉलेज के पास सरदार रविंद्र सिंह आनंद की दुकान में कुछ अराजक तत्वों ने उनके पुत्र के साथ मरपीट की। जिसमें उन्होंने उसकी पगड़ी उतार कर उसके केश खीच दिये। जिस पर लोगों में भारी आक्रोश है।

की गिरफ्तारी की मांग-

जिसमें मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। वही कहा गया है कि वह लोग अराजकतत्वों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए उच्चाधिकारी और पंजाबी महासभा उत्तराखंड से बात करेंगे।

इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद-

इस मौके पर यहां सुनील कुमार सचदेवा, राहुल वोहरा, वाजेंदर सिंह, अरविंदर सिंह, रविंदर सिंह, हरमीत सिंह, रमन दीप, गुनीत सिंह, अमरजीत सिंह, सतिंदर कौर, अमर जीत कौर, परविंदर कौर, जतिंदर कौर, सिमरन, दिलप्रीत, सतविंदर कौर, पूनम वोहरा, कपिल मल्होत्रा, जसविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।