December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जिले में जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों को लेकर डीएलएसए ने मांगा जवाब


अल्मोड़ा में कई महीनों से स्कूल बंद है। कोरोना महामारी के चलते छात्रों को आनलाइन पढ़ाई के माध्यम से ही पढ़ाया जा रहा है। लेकिन अब 2 अगस्त से विद्यालयों को खोला जा रहा है, लेकिन जिले में स्कूलों के भवनों की हालत बेहद खराब है। जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने इस जानकारी को गंभीरता से लिया है।

बच्चों के लिए बढ़ सकता है खतरा-

इस संबंध में प्राधिकरण सचिव शंकर मिश्रा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से पूरा ब्योरा मांगा है, जिस पर तीन दिन का समय दिया गया है। पत्र में सचिव ने कहा है कि यह जानकारी में आ रहा है कि जिले के कई स्कूलों की छते टपक रही हैं। भवनों के प्लास्टर उखड़ गए हैं। वही दीवारों पर दरारें पड़ी हुई है। जो बच्चों के जीवन के लिए बड़ा खतरा है। जिसमें ऐसे स्कूल के बच्चों को दूसरे स्थान पर जाने को मजबूर हो रहे हैं । जोकि बच्चों को शिक्षा के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर सकती है।

error: Content is protected !!