June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: करबला से नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क माल रोड आकाशवाणी के पास टूटी, यातायात पूरी तरह बाधित

 3,629 total views,  4 views today


उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते तीन चार दिनों से रुक-रुककर हो रहीं बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ़ रही है। लगातार हो रही बारिश से भुस्खलन हो रहा है। जिसके चलते करबला से नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क माल रोड का दस मीटर का हिस्सा आकाशवाणी के समीप धंस गया, लेकिन देर शाम तक भूस्खलन होंने से सड़क का एक हिस्सा टूट कर गिर गया।

सड़क में यातायात हुआ बाधित-

जिससे सड़क में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। यातायात बंद होने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही है। वहीं देर शाम प्रांतीय खंड के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया। जिसमें दस मीटर का एक हिस्सा टूट जाने की वजह से आवाजाही बंद की गई है।