टोक्यो ओलिंपिक: मुक्‍केबाज मैरीकॉम टोक्‍यो ओलिंपिक से बाहर

टोक्यो ओलंपिक में, महिला मुक्केबाजी में भारत की एम सी मैरीकॉम का सफर समाप्‍त हो गया है। कोलंबिया की विक्टोरिया वेलेंसिया ने मैराकॉम को कड़े मुकाबले में 3-2 से पराजित किया।

सतीश कुमार ने अंतिम आठ में जगह बनाई

पुरूषों के सुपर हेवी वेट श्रेणी में सतीश कुमार भी क्‍वार्टर-फाइनल में पहुंच गये हैं। प्री-क्‍वार्टर-फाइनल में उन्‍होंने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

भारत का सामना मेज़बान जापान से होगा

हॉकी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना को तीन – एक से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत पूल-ए में नौ अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। अगले मुकाबले में भारत का सामना मेज़बान जापान से होगा।

अतनु दास तीसरे दौर में पहुंच गये हैं

तीरंदाजी में, पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में अतनु दास तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। राउंड ऑफ 16 एलिमिनेशन में अतनु ने कोरिया के जिन्‍हयेक ओह को 6-5 से पराजित किया।

सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा

उधर, बैडमिंटन में पी वी सिंधु महिला सिंगल्‍स के क्‍वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। कल प्री क्‍वार्टर-फाइनल में सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्‍ड को  21-15, 21- 13 से पराजित किया। अंतिम आठ के मैच में अब सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा।