3,504 total views, 2 views today
अल्मोड़ा जिले के नगर के लिंक रोड स्थित गुरुद्वारा में गुरुवार को सिख समुदाय ने एक बैठक आयोजित की। यह बैठक बीते दिनों हुई मारपीट के संबंध में की गई।
सिख समुदाय के युवक से हुई मारपीट-
जानकारी के अनुसार बीते दिनों रैमजे इंटर कॉलेज के पास सरदार रविंद्र सिंह आनंद की दुकान में कुछ अराजक तत्वों ने उनके पुत्र के साथ मरपीट की। जिसमें उन्होंने उसकी पगड़ी उतार कर उसके केश खीच दिये। जिस पर लोगों में भारी आक्रोश है।
की गिरफ्तारी की मांग-
जिसमें मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। वही कहा गया है कि वह लोग अराजकतत्वों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए उच्चाधिकारी और पंजाबी महासभा उत्तराखंड से बात करेंगे।
इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद-
इस मौके पर यहां सुनील कुमार सचदेवा, राहुल वोहरा, वाजेंदर सिंह, अरविंदर सिंह, रविंदर सिंह, हरमीत सिंह, रमन दीप, गुनीत सिंह, अमरजीत सिंह, सतिंदर कौर, अमर जीत कौर, परविंदर कौर, जतिंदर कौर, सिमरन, दिलप्रीत, सतविंदर कौर, पूनम वोहरा, कपिल मल्होत्रा, जसविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन
बागेश्वर: एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई