बागेश्वर: एलआईसी कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में एलआईसी कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक की संदिग्ध हालातों में मौत की खबर सामने आई है।

कमरे में मिले थे मृत

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश (39) पुत्र राजेंद्र सिंह घटियाल निवासी ज्योलीकोट, हाल निवासी नुमाइशखेत बागेश्वर बीते शनिवार की रात कमरे में खाना खाकर सो गए थे। वहीं रविवार सुबह जब पत्नी जगाने लगी तो वह कमरें में बेसुध मिले थे। उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।