अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर के उपनल कर्मी कार्यबहिष्कार पर चले गए हैं
जारी रहेगा कार्य बहिष्कार
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर भट्ट ने बताया कि संगठन लंबे से समय से स्थाई नियुक्ति के साथ वेतन बढ़ोतरी और हटाए गए कर्मियों को फिर से काम पर रखने की मांग कर रहे हैं। कहा कि इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। ऊपर से सरकार हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाकर लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही है। इससे परेशान होकर उन्होंने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। साथ ही कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।