कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा कम होने लगा है। देश में लगे लाॅकडाउन के चलते ही कोरोना वायरस की रफ़्तार कम हुई है। जिसके बाद अब सर्तकता बरती जा रही है, जिससे एक बार फिर कोरोना वायरस विकराल न हो। कोरोना के चलते ही अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण यात्रा को रद्द कर दिया गया था।
28 जून से शुरू होनी थी यात्रा-
अमरनाथ यात्रा 28 जून से लेकर 22 अगस्त तक होने थी, जो रद्द कर दी गई है। कोरोना का खतरा न बढ़े, इसी के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द की गई है। लोगों के हितों को देखते हुए इस साल की यात्रा को रोका जा रहा है।
श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन आरती की होगी व्यवस्था-
अब श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से गुफा मंदिर में होने वाली सुबह और शाम की आरती के दर्शन कर पाएंगे। अमरनाथ श्राईन बोर्ड ने बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। जिसके बाद अब श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।