कोरोना महामारी के बीच ‘लाइलाज’ कैंडिडा ऑरिस फंगल के मामले आए सामने, गंभीर मरीज के लिए है खतरनाक

पूरी दुनिया ने कोरोना संक्रमण का प्रकोप झेला है। जिसका भय आज भी लोगों में बना हुआ है।  वही अमेरिका में कोरोना संक्रमण के बीच एक ‘लाइलाज’ कैंडिडा ऑरिस की बीमारी सामने आई है। जिसमें मरीज एक दूसरे से संक्रमित हो रहे हैं।

कैंडिडा ऑरिस के 101 मामले किए रिपोर्ट-

जिसमें डलास क्षेत्र के दो अस्पतालों और वाशिंगटन डीसी के एक नर्सिंग होम ने इस लाइलाज फंगस के मामले सामने आए हैं। वाशिंगटन डीसी नर्सिंग होम में कैंडिडा ऑरिस के 101 मामले रिपोर्ट किए गए। इसमें से तीन ऐसे मामले थे, जो सभी तीन प्रकार की एंटीफंगल दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधी थे। वहीं, डलास क्षेत्र के दो अस्पतालों में कैंडिडा ऑरिस के 22 मामलों का कलस्टर रिपोर्ट किया गया। इसमें से दो मामले मल्टीड्रग प्रतिरोधी पाए गए।

गंभीर मेडिकल कंडीशन वाले रोगियों के लिए है खतरनाक-

जिसमें कैंडिडा ऑरिस यीस्ट का यह खतरनाक रूप बताया गया है। जो गंभीर मेडिकल कंडीशन वाले रोगियों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। जिससे मरीज के रक्तप्रवाह में संक्रमण और उसकी मौत भी हो जाती है।