1,982 total views, 2 views today
भारत के अमित खत्री ने केन्या की राजधानी नैरोबी में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर पैदल चाल में रजत पदक हासिल किया है।
42 मिनट 17 दशमलव चार नौ सेकेंड में पूरी की दूरी
अमित खत्री ने यह दूरी 42 मिनट 17 दशमलव चार नौ सेकेंड में पूरी की। जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक केन्या के हेरिस्टोन वानयोनी ने जीता। उन्होंने यह दूरी 42 मिनट 10 दशमलव आठ-चार सेकेंड में तय की। इससे पहले अमित ने इस साल 10 हजार मीटर पैदल चाल में एक नया राष्ट्रीय अंडर-20 रिकार्ड कायम किया था।
गौरतलब है कि उन्होंने 18वें राष्ट्रीय फेडरेशन कप में 40 दशलमव नौ सात सेकेंड के समय के साथ पदक जीता था।
More Stories
अल्मोड़ा: नदियों के डेंजर जोन किए जाएंगे चिन्हित, जल्द शुरू होगा सर्वे
अल्मोड़ा: तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आगाज़, भारत-नेपाल के ऐतिहासिक संबंधों पर हुई चर्चा
टीवी पर अब नहीं लगेंगे हंसी के ठहाके, बंद हुआ “द कपिल शर्मा” शो, जानें