इंजीनियरिंग के एक छात्र ने विडियो बनाकर शिक्षा प्रणाली को बदलने की अपील की, फिर कर लिया सुसाइड, जाने

एक छात्र द्वारा शिक्षा प्रणाली को बदलने की अपील करने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला कर्नाटक के हासन जिले से सामने आया है। जिसमें छात्र की पहचान हेमंत गौड़ा (20) के रूप में हुई है।

जाने पूरा मामला-

छात्र ने आत्महत्या करने से पहले 13 मिनट 21 सेकेंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें छात्र ने मुख्यमंत्री, कुलपतियों सभी दलों के प्रमुख नेताओं से मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली किसी काम की नहीं है। इसमें बदलाव किया जाए। यह विडियो छात्र ने सोमवार को बनाई। इसके अलावा छात्र ने यह भी अपील की कि उसका वीडियो न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाए। साथ ही छात्र ने अपने शरीर के अंगों को दान करने का भी अनुरोध किया। वही पुलिस छात्र के आत्महत्या करने के मामले की जांच कर रही है।